प्रशासन


व्यापक एवं बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के प्रशासन को कर्मचारी राज्य बीमा निगम. नामक शीर्ष निगमित निकाय द्वारा देखा जाता है । इसमें कर्मचारी, नियोक्ता, केंद्र एवं राज्य सरकार, संसद तथा चिकित्सा व्यवसाय के प्रतिनिधि सहित महत्वपूर्ण हित समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य शामिल हैं । निगम का नेतृत्व केन्द्रीय श्रम मंत्री द्वारा इसके अध्यक्ष के रूप में किया जाता है, जबकि केन्द्रीय सरकार द्वारा नियुक्त महानिदेशक इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं । व्यापक आधार वाली यह निगमित निकाय प्राथमिक रूप से समन्वित नीति नियोजन तथा योजना के विस्तार, विकास एवं प्रभावोत्पादकता हेतु निर्णय करने के लिए उत्तरदायी है। इस निगम के सदस्यों में से गठित स्थायी समिति, कार्यकारी निकाय के रूप में कार्य करती है। केन्द्रीय सरकार द्वारा गठित चिकित्सा हितलाभ परिषद,भी एक और सांविधिक निकाय है जो लाभार्थी जनसंख्या को प्रभावी चिकित्सा सेवाएं देने से संबंधित मामलों पर निगम को सलाह देती है ।


यह निगम, नई दिल्ली स्थित अपने केन्द्रीय मुख्यालय के साथ विभिन्न राज्यों में स्थित 63 क्षेत्रीय तथा उप क्षेत्रीय  कार्यालयों के एक नेटवर्क के माध्यम से कार्य करता है ।चिकित्सा हितलाभ के प्रशासन को सबंधित  राज्य सरकार द्वारा देखा जाता है । निगम ने विभिन्न राज्यों के  36 का.रा.बी निगम अस्पतालो को का.रा.बी निगम आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने लिए उनके प्रशासन को अपने हाथों में लिया है।